Ba 2nd Semester Geography Unit-01 Notes in Hindi

Ba 2nd Semester Geography Unit-01 Notes in Hindi

बीए द्वितीय सेमेस्टर भूगोल (Geography) नोट्स यहाँ से डाउनलोड करें : Ba 2nd Semester Geography Unit-01 Notes in Hindi

Ba 2nd Semester Geography Unit-01 Notes in Hindi : नमस्कार साथियों, यदि आप भी भारत के किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक द्वितीय सेमेस्टर कि परीक्षा देने वाले है और आपने मेजर/माइनर/एमडीसी पेपर में भूगोल (Geography) रखा है, तो यह आर्टिकल आपको बहुत ज्यादा हेल्प करेंगीं । यहाँ आपको आपके सिलेबस (Syllabus) के अनुसार आपके Ba 2nd Semester Geography Unit-01 Notes in Hindi में उपलब्ध कराने वाले है । इसलिए पूरे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढे और आर्टिकल हेल्पफुल लगे तो अपने सभी दोस्तों को भी ज्यादा से ज्यादा शेयर किजिए ।

Ba 2nd Semester Geography Unit-01 Notes in Hindi

Ba 2nd Semester Geography Unit-01 Notes in Hindi : Topic

Atmosphere : Composition and Structure

  • वायुमंडल कि परिभाषा (Definition of Atmosphere)
  • वायुमंडल का संगठन (Composition of Atmosphere)
  • वायुमंडल कि संरचन (Structure of Atmosphere)

Ba 2nd Semester Geography Unit-01 Notes in Hindi : Introduction of Atmosphere (वायुमंडल कि परिचय)

  • वायुमंडल शब्द ‘वायु’ एवं ‘मंडल’ दो शब्दों को मिलाकर बना है, जिसमें वायु का शाब्दिक अर्थ “हवा” एवं मंडल का शाब्दिक अर्थ “क्षेत्र” होता है । अर्थात्  वायुमंडल का शाब्दिक अर्थ वायु का क्षेत्र होता है ।
  • वायुमंडल पृथ्वी के चारों ओंर हवाओं का एक क्षेत्र होता है जो पृथ्वी से सैकडों ऊँचाई तक फैला एक क्षेत्र होता है ।यह पृथ्वी के लिए एक आवरण के समान है ।
  • किसी भी ग्रह (जैसे-पृथ्वी, मंगल, शुक्र आदि) पर जीवन स्थापित करने के लिए वायुमंडल काफी आवश्यक होता है । यदि वहाँ वायुमंडल नहीं है तो जीव-जन्तु एवं पेड-पौधों का जीवन संभव नहीं होगा ।
  • उदाहरण स्वरुप हम समझ सकते है जैसे- मंगल ग्रह पर जीवन संभव नहीं है क्योंकि यहाँ वायुमंडल नहीं है । जिसके कारण यहाँ तापमान में असमानता पायी जाती है ।
  • इसके अतिरिक्त हम पृथ्वी के एक प्राकृतिक उपग्रह ‘चन्द्रमा’ कि बात करते है तो यहाँ भी जीवन संभव नहीं है , क्योकिं यहाँ वायुमंडल नहीं है  । वायुमंडल नहीं होने के कारण यहाँ दिन और रात के तापमान में काफी असमानता पायी जाती है । जहाँ दिन में 100°C तापमान होता है वहीं रात को यहीं तापमान -100°C हो जाता है । ऐसी स्थिति में न तो यहाँ गर्मी संतुलित अवस्था में होती है और न ही ठंडी संतुलित अवस्था में होती है और यह असंतुलन वायुमंडल नहीं होने के कारण पायी जाती है। इस आधार पर हम कह सकते है कि वायुमंडल कि अनुपस्थिति में किसी भी ग्रह या उपग्रह पर जीवन संभव नहीं है ।
  • वायुमंडल के संदर्भ ऐसा माना जाता है कि इसकी उत्पत्ति आज से लगभग 1 अरब वर्ष पहले हुआ । परन्तु वर्तमान में जो वायुमंडल कि स्थिति है इसकी स्वरुप आज से लगभग 85 करोड वर्ष पूर्व संगठित हुआ ।

Ba 2nd Semester Geography Unit-01 Notes in Hindi : Definition of Atmosphere (वायुमंडल कि परिभाषा)

  • वायुमंडल विभिन्न गैसों के मिश्रण से बना वह अदृश्य क्षेत्र है जो पृथ्वी के चारों ओर लगभग 700 किलोमीटर की ऊंचाई में फैला हुआ है।
  • वायुमंडल का विस्तार पृथ्वी की सतह से सुदूर आकाश तक है जिसमें धूल कणों और जलवाष्प के अलावा विभिन्न गैसों का मिश्रण पाया जाता है।
  • वायुमंडल में नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, आर्गन,कार्बन डाइऑक्साइड, हाइड्रोजन, हिलियम, जीनोंन, ओजोन आदि गैस पाई जाती है।
  • वायुमंडल के ऊपरी परत के अध्ययन को वायु विज्ञान (Aerology) और निचली परत के अध्ययन को ऋतु विज्ञान (Meteorology) कहते हैं।
  • पृथ्वी की सतह से बढ़ती ऊंचाई की क्रम में वायुमंडल को मुख्यतः पांच भागों या स्तरों (परतों) में बांटा जाता है ।
  1. क्षोभ मंडल
  2. समताप मंडल
  3. मध्य मंडल
  4. आयन मंडल और
  5. बाह्य मंडल

 

 

Home Page Topper Guruji
Official Website Click Here
Join Whatsapp CLICK HEREBihar Deled Entrance Exam Admit card 2022
Join Telegram CLICK HERE

आवश्यक सूचना :- Topper Guruji कि टीम आपको किसी भी प्रकार का जाँब आँफर या जाँब संबंधित सहायता नहीं प्रदान करती है । इसके साथ ही विश्वविद्यालय से संबंधित समस्याओं का निपटान केवल पारदर्शिता के तहत करती है, हमारा कर्तव्य किसी को पैसा लेकर झाँसा देना नहीं इसलिए सतर्क रहें । हमारें से कोई अन्य आपसे धोखाधरी कर शक्ति है । हमारी टीम आपको केवल अधिकारिक सूचना प्रदान करती है । हमारी टीम कभी भी आपसे किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं मांगती है । इसलिए सतर्क रहें अगर किसी के साथ ऐसा फर्जी फोन या मेल कि प्राप्ति होती है तो अतिशीघ्र हमारे Offical Twitter / Instagram / Whatsapp Group / Telegram से संपर्क करें । धन्यवाद 🙏

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart